हर कोई चाहता है कि वो एक अदद कार का मालिक हो। नई गाड़ी खरीदने से पहले खास तरह के प्लानिंग की जरूरत होती है। मसलन कौन सी कार आपके लिए बेहतर होगी, कौन सी कार आपके बजट में फिट होगी और कौन सी कार आपके जरूरतों को पूरा करते हुए सभी मायनों में आपके लिए खरा उतरेगी। आज हम आपको अपने इस लेख में इसी मुद्दे पर बात करेंगे और आपको वो 5 प्वाइंट्स बताएंगे जिन पर अमल कर आप सही कार का चुनाव कर सकते हैं।

1)- बॉडी टाइप: आज कल बाजार में अलग अलग बॉडी टाइप (हैचबैक, सिडान, एसयूवी इत्यादि) की कई गाड़ियां मौजूद हैं। सबसे पहले आपको बॉडी टाइप का चयन करना होता है। यदि आप कम कीमत में लो स्पेस वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं हैचबैक कारें आपके लिए बेहतर होंगी। वहीं यदि आप स्पोर्टी फील का मजा लेना चाहते हैं तो एसयूवी और लंबी कारों का शौक है तो आप सिडान कार का चयन कर सकते हैं। आज के समय में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। जिसमें Hyundai Venue, Ford Ecosport और Maruti Brezza जैसी कारें शामिल हैं।

2)- फीचर्स और तकनीक: कार के चुनाव के बाद उसमें दिए जाने वाले फीचर्स और तकनीक सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। सरकार के निर्देशानुसार देश में सभी कारों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा। यह फीचर्स सभी वैरिएंट्स में मिलेंगे।

इसके अलावां नई कारों में कनेक्टिविटी फीचर्स खासे चलन में हैं, हाल ही में हुंडई, किया मोटर्स और एमजी मोटर्स ने बाजार में अपनी कारों को लांच किया है। जिसमें इंटरनेट कनेक्टिवटी और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसलिए हमेशा ऐसी कार का चुनाव करें जिसमें आपको अत्याधुनिक फीचर और तकनीक मिलती हो।

3)- इंजन और ट्रांसमिशन: भारतीय बाजार में 800 सीसी की क्षमता से लेकर हैवी सीसी वाले इंजन तक की गाडियां मौजूद हैं। यदि आप सामान्य सिटी ड्राइविंग के लिए गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो बहुत हैवी इंजन वाली गाड़ी का आपके लिए कोई ज्यादा उपयोग नहीं होगा। इसके लिए आप अधिकतम 1.2 लीटर तक की क्षमता के इंजन वाली गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावां एसयूवी में भी 1.3 लीटर से लेकर 1.5 लीटर वाले इंजन क्षमता की कार को चुन सकते हैं।

मौजूदा समय में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स काफी मशहूर हो रहा है, जो कि आरामदायर ड्राइविंग के लिए सबसे बेहतर उपाय है। लांग रूट के लिए Toyota Innova जैसी एमपीवी भी मौजूद हैं, जिनमें 2.4 लीटर से लेकर 2.7 लीटर तक के इंजन का प्रयोग किया गया है। हैचबैक और कॉम्पैक्ट सिडान कारों में 1.2 लीटर वाले इंजन बेहतर हैं जो कि किफायती भी हैं और बेहतर माइलेज भी देते हैं। इनमें Maruti Swift और Dzire जैसी कारें शामिल हैं।

4)- सेफ्टी फीचर्स: किसी भी वाहन में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। उपर दिए गए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के अलावां कुछ कारों में क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, रियर व्यू कैमरा इत्यादि भी दिया जा रहा है। इसके अलावां कारों में थ्री प्वाइंटेड सीटबेल्ट की उपयोगिता सबसे ज्यादा है, जो कि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। फोर्ड जैसी कंपनियों ने अपनी इकोस्पोर्ट में SOS इमरजेंसी मैसेज सुविधा भी दी है, जो कि दुर्घटना इत्यादि होने पर तत्काल इमरजेंसी कॉन्टैक्स को मैसेज के साथ लोकेशन भेजते हैं।

नई कार चुनने से पहले आप उसमें दिए जाने वाले कुछ जरूरी फीचर्स पर गौर कर सकते हैं, जिसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल हिल होल्ड इत्यादि शामिल हैं। इस समय Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित कार है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

5)- आरामदेह सफर: यात्रा के दौरान थकान होना आम बात है, लेकिन यदि आपकी कार में जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी तो आपकी यात्रा आरामदेह होगी। इसके लिए वाहन निर्माता कंपनियां कई जरूरी फीचर्स दे रही हैं। जैसे हेड रेस्ट, आर्म रेस्ट, पिछली पंक्ति में भी रियर AC वेंट्स इत्यादि फीचर्स आपकी यात्रा को और भी सुखद बनाते हैं। इसके अलावां कार के भीतर पर्याप्त लेग रूम और हेड रूम भी आरामदेह सफर के लिए बेहद ही जरूरी होता है। इसलिए नई कार का चुनाव करते समय इन सभी बातों का ख्याल रखें, जिससे आप अपने बजट में बेहतर कार का चुनाव कर सकते हैं।