• Hindi News
  • Tech auto
  • Year End Discount Offers On Cars In December: Maruti Hyundai Mahindra Tata Cars Expensive From January 2022

नई कार खरीदने का राइट टाइम:स्टॉक खत्म करने 1.30 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रहीं कंपनियां, कैलेंडर बदलते ही सालभर पुराना हो जाएगा मॉडल

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नई कार खरीदने के लिए बजट के साथ सही समय भी काफी मायने रखता है। फेस्टिवल सीजन या किसी खास मौके पर कंपनियां डिस्काउंट देती हैं। जिससे कार खरीदते वक्त थोड़ी राहत मिल जाती है। नई कार खरीदने का सपना देखने वालों के लिए ये ऐसा ही समय है। दिसंबर महीने में न सिर्फ कार कम कीमत में मिल जाती है, बल्कि कई तरह के फायदे भी मिल जाते हैं। ऐसे में आप नई कार का सपना इस महीने पूरा कर सकते हैं।

दिसंबर में कार कंपनियां बेहतरीन ऑफर क्यों देती हैं? इस महीने नई कार खरीदने में फायदा क्यों होता है? ग्राहकों को नई कार पर किस तरह के फायदे मिलते हैं? इन तमाम बातों को इस खबर में जानते हैं।

सबसे पहले देखते हैं कौन सी कंपनी कार पर क्या ऑफर दे रही है?

दिसंबर ऑफर के तहत मारुति अपने कारों पर 45 हजार रुपए तक, हुंडई 50 हजार रुपए तक, टाटा 40 हजार रुपए तक, महिंद्रा 65 हजार रुपए तक और रेनो 1.30 लाख रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा होंडा, निसान, डैटसन, स्कोडा जैसी सभी कंपनियां अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स शामिल होते हैं। ऑफर की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां टच करें।

नई कार खरीदने का ये सही समय क्यों?
दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। इसके बाद कैलेंडर बदल जाता है। यानी 2021 खत्म होगा और 2022 शुरू हो जाएगा। जब साल खत्म होता है तब कार प्रोडक्शन का ईयर भी बदल जाता है। यानी जिस कार का प्रोडक्शन 2021 में हुआ है, साल बदलने ही उसका मॉडल सालभर पुराना हो जाएगा। अब जो ग्राहक जनवरी 2022 में कार खरीदते हैं वे दिसंबर 2021 में प्रोडक्शन वाली कार नहीं खरीदेंगे, क्योंकि वो सालभर पुराना मॉडल माना जाएगा। इसी वजह से ज्यादातर कंपनियां दिसंबर में कार का प्रोडक्शन बंद कर देती हैं।

सभी कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को इसी साल खत्म करना चाहती हैं। इस वजह से डीलर्स भी कारों पर अच्छा डिस्काउंट दे देते हैं। डिस्काउंट के साथ एक्सेसरीज ऑफर भी देती हैं। हालांकि डिस्काउंट सिर्फ उन्हीं कारों पर मिलता है जो स्टॉक में मौजूद होती हैं। ग्राहक के पास कार के वैरिएंट को चुनने का मौका भी कम होता है।

VIN पर होता है मैन्युफैक्चरिंग ईयर
सभी कार कंपनियां गाड़ियों पर एक व्हीकल आइडेंटीफिकेशन नंबर (VIN) लिखती हैं। यह एक प्रकार का कोड होता है जिसको डिकोड करके आप कार के प्रोडक्शन का महीना और साल पता लगा सकते हैं। हर कार का यूनीक VIN होता है जो इंजन या पैसेंजर कम्पार्टमेंट के पास होता है। जैसे, मारुति का VIN 17 कैरेक्टर का होता है। ज्यादातर VIN 'MA3' से शुरू होते हैं। 17 कैरेक्टर के VIN में 10वां कैरेक्टर साल और 11वां मैन्युफैक्चरिंग के महीने को दर्शाता है।

जैसे, 10वां कैरेक्टर अगर F है तो साल 2015 होगा। 11वां अक्षर H है तो महीना अगस्त होगा। VIN में I, O और Q इस्तेमाल नहीं किया जाता है। कुछ ईयर के लिए मारुति ने नंबर्स का इस्तेमाल भी किया है।

जनवरी 2022 से महंगी हो जाएंगी कार
1 जनवरी 2022 से कई कंपनियां कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं। इनमें सस्ती हैचबैक बनाने वाली मारुति, टाटा से लेकर लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज, ऑडी, स्कोडा तक शामिल हैं। ऐसे में आपको इसी महीने कार खरीदने का प्लान कर लेना चाहिए। कारों की कीमत में इजाफा होने के पीछे कच्चे माल का महंगा होना है। कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल और ऑपरेशन कॉस्ट की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की जरूरत है। हालांकि अभी कंपनियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वे कितने प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाएंगी।

कंपनियों के सामने दिसंबर में भी चैलेंज
दिसंबर में डिस्काउंट के साथ कार का सपना तभी पूरा होगा, जब डीलर्स के पास उसका स्टॉक हो क्योंकि अभी भी ज्यादातर कंपनियां चिप की कमी की वजह से कार प्रोडक्शन नहीं कर पा रही हैं। इस वजह से कारों का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच चुका है। जिन कंपनियों की कारों की डिमांड कम होती है उनके पास स्टॉक है। वे बुकिंग के 7 से 10 दिन के अंदर कार की डिलीवरी कर रही हैं। मारुति की कारों का वेटिंग पीरियड भी कम है। ऐसे में आप अपने पहचान वाले डीलर्स से दिसंबर में बेस्ट डील पा सकते हैं।

Top Cities