Apr 21, 2024

कार के लिए जरूरी ऐक्सेसरीज, आपकी गाड़ी बन जाएगी कंफर्टेबल और सुरक्षित

Dheeraj Awhad

किफायती और काम के प्रोडक्ट​

अगर आप भी अपनी कार में कंफर्ट, सेफ्टी और अन्य जरूरतों से जुड़ीं कार ऐक्सेसरीज खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं, तो किफायती और बड़े काम के हैं।

Image Source: iStock

कार चार्जर, डैशबोर्ड कैमरा और एयर प्यूरिफायर​

आजकल काफी सारी कंपनियों ने कार ऐक्सेसरीज के रूप में एक से बढ़कर एक डिवाइस लॉन्च की हैं, जिनमें क्लैंप वाले कार चार्जर भी हैं। आप चाहें तो वायरलेस कार चार्जर चाहें या पावर बैंक, जिनसे कार में ही लैपटॉप भी चार्ज किया जा सकता है, उपलब्ध हैं।

Image Source: ET Now Digital

​रीट्रैक्टेबल ब्लूटूथ हेडसेट​

कार चलाते समय लोग म्यूजिक का अच्छे से आनंद लेने के साथ ही अपनों से बातचीत करने रीट्रैक्टेबल ब्लूटूथ हेडसेट धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे अपने शर्ट या टीशर्ट में क्लिप के जरिये फंसाकर सुरक्षित ड्राइविंग का मजा लेते हैं। ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए पोर्ट्रोनिक्स ने रीट्रैक्टेबल ब्लूटूथ हेडसेट Harmonics Klip 5 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,749 रुपये है।

Image Source: ET Now Digital

अच्छी साउंड क्वॉलिटी

ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध इस रीट्रैक्टेबल ब्लूटूथ हेडसेट में ब्लूटूथ 5.3V सपोर्ट, नॉयज कैंसलेशन, 15 घंटे टॉकटाइम, बैटरी डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही अच्छी साउंड क्वॉलिटी जैसी खूबियां हैं।

Image Source: iStock

कार वैक्यूम क्लीनर​

डायलेक्ट कंपनी ने कार की सफाई के बढ़ते महत्व और प्रभावी क्लीनिंग टूल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी कार वैक्यूम क्लीनर कैटिगरी में 6 नए प्रोडक्ट पेश किए हैं।

Image Source: ET Now Digital

कार वैक्यूम क्लीनर की कीमत​

इनमें डाइलेक्ट टर्बो स्वीप 100, डाइलेक्ट टर्बो स्वीप 200, डाइलेक्ट टर्बो स्वीप 300, डाइलेक्ट टर्बो स्वीप 400, डाइलेक्ट टर्बो स्वीप 500 प्रो और डाइलेक्ट टर्बो स्वीप 600 प्रो और इनकी कीमत 1,299 रुपये से शुरू होकर 3,999 रुपये तक जाती है।

Image Source: iStock

स्मार्ट टायर इन्फ्लेटर​

डायलेक्ट ने हाल ही में स्मार्ट टायर इन्फ्लेटर कैटिगरी में 5 नए उत्पाद शामिल किए हैं। ये डायलेक्ट टर्बो इनफ्लेट 100, डायलेक्ट टर्बो पोर्ट 200, डायलेक्ट टर्बो पावरबैंक 600, डायलेक्ट टर्बो पोर्ट 300 और डायलेक्ट टर्बो पावरबैंक 720 हैं।

Image Source: ET Now Digital

You may also like

Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन लेने पर...
Top Cement Manufacturers of India: इनकी ...

इन इन्फ्लेटर्स की कीमत 1,899, रुपये से शुरू होकर 4,999 रुपये तक जाती है।

Image Source: iStock

आफ्टरमार्केट 4 व्हीलर रियर व्यू मिरर​

ओईएम को ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस देने वाले पॉपुलर सप्लायर उनो मिंडा ने अपने नए प्रोडक्ट के जरिये ड्राइवर्स के लिए सड़क विजिबिलिटी बढ़ाने, वाहन के परिवेश का स्पष्ट दृश्य प्रदान करके पहिया के पीछे सावधानी को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया है।

Image Source: ET Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन लेने पर लगेगा कम ब्याज, मिलेगें और भी फायदे! जानिए कैसे

Read Next